जब बात आपके करियर की हो

1
2488
करियर

क्या आप अपने करियर को लेकर चिंतित हैं? अगर हाँ तो चिंता की कोई बात नहीं दोस्तों  है ना ! आपकी करियर से जुड़ी हर समस्याओं के समाधान के लिए हमने इस वेबसाइट पर करियर से जुडी कई बातें है जो आपके करियर को संवारने में मदद करेंगी |

साथियों सबसे पहले आपको एक सलाह देना चाहूँगा कि आप सबसे पहले अपना कोई लक्ष्य जरुर बनाकर रखे  क्योंकि जब तक आप कोई लक्ष्य नहीं बनायेंगे तो आपको पता ही नहीं चलेगा कि आपको करना क्या हैं| लेकिन यदि आप अपना कोई लक्ष्य निर्धारित करते हैं और उसे प्राप्त करने में अपनी पूरी कोशिश करते हैं तो आपको सफलता जरुर मिलती हैं |

ऐसा कौन सा करियर चुने जिससे उनका भविष्य सेफ हो सके। पढ़ाई पूरी करते ही पहला स्टेप होता है करियर की ओर। कुछ लोगो की किस्मत अच्छी होती है तो उन्हें अच्छी जॉब मिल जाती है मगर उनका क्या जो अपनी राह में आगे नहीं बढ़ पा रहे है।

ये सवाल हर एक युवा को परेशान करता है कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करें, जिससे फ्यूचर सिक्योर हो जाए. जहां बी.कॉम करने वाले छात्र एमबीए या सी.ए करने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, तो वहीं दूसरी ओर बी.टेक और पॉलीटिकल साइंस के छात्र भी भविष्य में क्या कोर्स करें और क्या नहीं को लेकर परेशान रहते हैं   l

यदि आप प्रेक्टिकल नॉलेज और चीजों को जमीनी स्तर पर सीखना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे बेस्ट ये है कि आप अपनी फील्ड में इंटर्नशिप की तलाश करें  l आपका जिस भी फील्ड में इंट्रेस्ट है अगर आप उसमें ग्रेजुएशन के टाइम से ही इंटर्नशिप करते हैं तो आगे जाकर आपको काम समझने और करने में काफी आसानी होगी  l  साधारणतः  इसलिए ग्रेजुएशन के बाद बेहतर करियर के लिए इंटर्नशिप करना काफी फ़ायदेमंद साबित होता है  l

यदि आपको सफल होना है तो ये जरुरी है की ग्रेजुएशन के दौरान ही  आपको लगभग ये पता लग जाता है कि आखिर आपका इंट्रेस्ट किस चीज में है और किसमें नहीं l  ग्रेजुएशन के बाद अगर आप एक बेहतर करियर चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उस फील्ड में ही करियर बनाने के बारे में सोचना चाहिए, जिसमें आपका इंट्रेस्ट है   l

यहाँ जब बात आपके करियर की हो तो ऐसे में आलस के लिए कहीं भी जगह नहीं होनी चाहिए एक अच्छे करियर ऑप्शन के लिए रिसर्च बेहद जरूरी है l   इससे आपको कई नई चीजों के बारे में पता लगता है और आपको एक सही फैसला लेने में भी मदद मिलती है l   करियर ऑप्शन  क़े नाम पर समय भी बर्बाद   न करें  ल कुछ न कुछ जरूर सीखते  रहे या करते  रहे  l

जैसे-जैसे आपकी तरक्की होती है, आप पर फैसलों का बोझ भी बढ़ता है। करियर के अलग-अलग मोड़ पर आपको ऐसे स्थितियों का सामना करना पड़ता है जहां आपको अहम फैसले लेने पड़ेंगे । भले ही वह आपकी कंपनी से जुड़े रणनीतिक फैसले हों या फिर आपके करियर से जुड़े फैसले। ये फैसले ही आपकी सफलता की दशा-दिशा तय करेंगे।

यह सही है की काम ही पूजा है लेकिन हर वक्त पूजा में ही तो नहीं लग सकते। सफल लोग अपनी वर्क और पर्सनल लाइफ में एक संतुलन बनाकर चलते हैं  l काम से सही समय पर ब्रेक लेना, घर में समय देना और जीवन के अहम पलों का आनंद लेना भी जरूरी है क्योंकि यही आपको अच्छा काम करने की ऊर्जा देता है  l

1 COMMENT

Comments are closed.