जैसे अगर आपको पता हो की किसी मैच में कौन जीतेगा तो मैच का सारा आनंद ही चला जायेगा उसी प्र्कार बोर्ड की परीक्षा देने के उपरांत भी रिजल्ट के इंतजार का अपना ही आनंद है l
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एचएससी(10वी) कक्षा की परीक्षा दिनांक 27 मार्च 2017 ओर एचएसएससी (12वी) कला, वाणिज्य और विज्ञान)) कक्षा की परीक्षा दिनांक 31 मार्च 2017 को पूरी (सम्पूर्ण) हो चुकी है! माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की १० वी तथा १२ वी की परीक्षा के नतीजे १२ मई को एक साथ घोषित किये जा रहे है l
इसके पूर्व जब इन परीक्षाओं का मुल्यांकन चल रहा था तब , मुल्यांकर्ताओं को तरह तरह के स्लोगन कॉपियों पर लिखे हुवे मिले l जैसे , एक बालक ने लिखा ” गुरूजी कृपया मुझे पास जरूर कर देना , बच्चा समझ के ग़लतियाँ माफ़ कर देना ,अब हमारा भविष्य आपके हाथ में हैं , आप तो हमारे गुरु हैं , बच्चों का भविष्य बनाते हैं l पास जरूर कर देना ”
जिन्होंने सही उत्तर दिए और राइटिंग भी अच्छी है उनकी कॉपियों में कोई कोटेशन लिखा नहीं पाया गया l
पहली बार सीएम हाउस से निकलेंगे नतीजे , माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 12 मई को सुबह 9:30 बजे घोषित किए जायेंगे । मंडल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट एक ही दिन एक ही समय पर जारी करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इससे पहले तीन साल पहले दोनों रिजल्ट एक साथ जारी किए गए थे। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे आधिकारिक वेब साइट की घोषणा के बाद, नीचे दिए गए लिंक के अनुसार अपने एमपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं|
http://mpbse.nic.in/
http://mpresults.nic.in/
http://www.jagranjosh.com/results/mp-board-result-145456
हमारा छात्रों से अनुरोध है की ये परिणाम केवल एक परीक्षा के परिणाम हैं , अगर आपने अच्छा पर्फ़ोम किया है तो बहुत ही अच्छी बात है , आपको बहुत – बहुत बधाई किन्तु यदि किसी कारण से आपका परिणाम बिगड़ता है तो मायूस होने की आवश्यकता नहीं , डिप्रेशन में न आएं l पुनः तैयारी करे जरूर सफलता मिलेगी l
Thanks for the updated link.
Help Of your Site i check my result. Thanks
Thanks for the sharing information here.
I check my result help of your site.
Comments are closed.