क्या शिक्षा में पैसा मायने रखता है ?

13
11259

आधुनिक शिक्षा -पद्धति के अपने अलग गुण एवं दोष है, परन्तु इसका सबसे बड़ा दोष यह है कि यह केवल जीवन में अच्छी नौकरी दिलाने तक सिमट कर रह गई है | सामाजिक विकास एवं उन्मूलन का इसमें उल्लेख तो है पर इसका सदुपयोग कैसे जाए इसका कही ज़िक्र नहीं है | वर्तमान शिक्षा-प्रणाली में सम्पूर्णता का अभाव है |

आज के समय में इंसान पैसे को सभी चीज़ो से ज्यादा महत्वपूर्ण समझता है | ऐसा ही कुछ हाल शिक्षा के क्षेत्र में भी है | हाल ही में हुई घटनाओं से यह तो साफ़ है कि बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के लिए माता पिता को बहुत अधिक धन की आवश्यकता होने लगी है | वे अपनी कमाई का एक बहुत बड़ा हिस्सा बच्चों की पढ़ाई में निवेश कर रहे है | इसके लिए हम बस इतना ही कह सकते है की शिक्षा का व्यवसायी-करण होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है |

इस संदर्भ में एक उम्मीद की किरण अब दिखाई देने लगी है, कुछ समय पूर्व सरकार ने स्कूलों की फ़ीस पर लगाम लगाने के लिए अच्छे प्रयास किए है | कुछ राज्यों में शिक्षा बिल पास किये गए है जिसके अंतर्गत स्कूलों की फ़ीस पर सरकार ने लगाम लगा दी है| परन्तु सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की क्या शिक्षा में पैसा मायने रखता है ?

यदि हम बात पुरातन युग की बात करे तो विद्यालय को शिक्षा का मंदिर माना जाता था और गुरु को भगवान के बराबर दर्जा दिया जाता था परन्तु आज के समय ये सभी बाते सिर्फ कल्पना मात्र लगती है | आज के इस समय में शिक्षक और विद्यालय दोनों के लिए सिर्फ धन ही मायने रखता है| बच्चों को क्या शिक्षा दी जा रही है, क्या वो सही है या गलत है, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है उन्हें सिर्फ अपनी जेब भरने से मतलब है |

अंत में हम बस यही कहना चाहेंगे कि यदि हम शिक्षा का व्यवसायी-करण होने से रोक सके और बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सके तो यह हमारे और देश के भविष्य के हित में बहुत अच्छा कदम होगा | हमे बच्चों को ऐसी शिक्षा प्रदान करना है जिससे कि वे न केवल जिम्मेदार नागरिक बने बल्कि देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भी समझे, सिर्फ अच्छी नौकरी पाने तक ही सीमित न रहे |

जय हिन्द

13 COMMENTS

  1. Good post.. Really our education system is messed up no one see its crucial things.. Only money matters now a days..

  2. If you would like to increase your experience
    just keep visiting this site and be updated with the most up-to-date news posted here.

  3. My family always say that I am killing my time here at web, however I
    know I am getting experience daily by reading such pleasant posts.

  4. I am sure this paragraph has touched all the internet users, its really thanks for building up new website.

  5. Helpful information. Lucky me I found your website by accident, and I’m surprised why
    this coincidence didn’t took place earlier! I bookmarked it.

Comments are closed.