देश के शिक्षा क्षेत्र में हुए बदलाव

7
7988
देश के शिक्षा क्षेत्र में हुए बदलाव

हमारे देश की शिक्षा प्रणाली को लेकर देश में हर व्यक्ति की अपनी अलग राय है , कोई देश की शिक्षा प्रणाली से संतुष्ट है, और कोई नहीं है | सरकारी स्कूलों और शिक्षा की गुणवत्ता भी हमेशा सवालो के घेरे में रही है इससे यह स्पष्ट है कि हमारी शिक्षा प्रणाली पूर्णतः सही नहीं है एवं इसमें कई तरह के दोष है |

यदि हम बात करे नयी सरकार के अब-तक के कार्यकाल की तो हम देख सकते है तो फ़िलहाल शिक्षा की गुणवत्ता में पुरे देश में सुधर हुआ है | पहले जहा सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल था, वही आज उनकी हालत में तेज़ी से सुधार हुआ है, संस्थानों की बात करे तो ६ नए IIT एवं 7 नए IIM खोले गए है | इसके अलावा ९७ नए केंद्रीय विद्यालय भी नयी सरकार के आने के बाद खुले है साथ ही ६२ नए नवोदय विद्यालयों को भी अनुमति मिल चुकी है | देश में शिक्षा के स्तर को बढ़ने के लिए अच्छे प्रयास किये जा रहे है |

नयी सरकार के एक वादे के मुताबिक देश में २० वर्ल्ड रैंकिंग की यूनिवर्सिटी बनायीं जाएगी इस दिशा में भी कुछ ठोस कदम उठाये गए है| गाइडलाइन्स तैयार हो चुकी है, एवं हायर अथॉरिटीज का दावा है कि वे जल्द ही १० प्राइवेट एवं १० पब्लिक यूनिवर्सिटी के नाम जारी करेंगे जो की विश्व स्तर के मानकों के अनुसार अपने कैंपस का निर्माण करवाएंगे|

इस सरकार द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी भी जारी की जाने की बात कही गयी है | जिसके अंतर्गत पूरे देश से सुझाव दिए जा चुके है | इस पॉलिसी के लागू होने की तैयारियाँ अंतिम दौर में है, एवं जल्द ही हमे शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अच्छे परिवर्तन देखने को मिल सकते है|

इसके साथ ही हमारी नयी सरकार से विनती है कि, वे जल्द ही शिक्षा का व्यवसायी-करण होने से रोकने के लिए कोई बड़ा कदम उठाये | जैसे कि वे सभी स्कूलों को राष्ट्रीकरण कर दे जिससे शिक्षा का व्यवसायी-करण न हो सके एवं सभी छात्रों को एक समान शिक्षा मिल सके | इसका एक फायदा यह भी है कि इससे निजी स्कूलों की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा एवं हम सभी बच्चों को चाहे वो किसी अमीर हो या गरीब, उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दे पाएंगे | इसी तरह हमारा देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा |

7 COMMENTS

  1. I blog quite often and I really thank you for your
    content. Your article has truly peaked my interest. I’m going to bookmark your site and
    keep checking for new details about once a week. I opted in for your Feed as well.

  2. You’ve got astonishing info on this web-site.

  3. If you would like to increase your know-how just keep visiting this website and be updated with the most up-to-date news
    update posted here.

  4. I trᥙly enjoy looҝong at on this web sitᥱ , it has great articles .

Comments are closed.